सुपरहिट हो गया ये खिलाड़ी, तोड़ डाला कोहली का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को रविवार रात को अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा की आंखों के सामने उनके टीम इंडिया के साथी विराट कोहली का एक रिकॉर्ड टूटता रहा और रोहित शर्मा कुछ भी नहीं कर सके। कुछ करना तो दूर मुंबई के कप्तान अपनी टीम की हार तक नहीं बचा सके। विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा राजस्थान की जीत के हीरो रहे जोस बटलर ने। बटलर ने इस मुकाबले में नाबाद 94 रन की पारी खेलते हुए धौनी के अंदाज़ में अपनी टीम को जीत दिलाई।इस मुकाबले में बटलर ने अपनी टीम को महेंद्र सिंह धौनी के अंदाज़ में जीत दिलाई। जिस तरह धौनी अपनी टीम को सिक्स लगाकर जीत दिलाते हैं ठीक उसी तरह से बटलर ने भी हार्दिक पांड्या के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।बटलर ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाते हुए नौ चौके और पांच छक्के जड़े। इस मुकाबले में लगाया गया ये अर्धशतक बटलर का लागातर पांच मैचों में लगाया गया पांचवें पचासा रहा। इस फिफ्टी को बनाते ही उन्होंने विराट कोहली के लगातार 4 अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के लगातार पांच अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुइस के 61 और हार्दिक पांड्या के तेज 31 रनों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 18 ओवर में ही तीन विकेट पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया। 7 विकेट से मिली इस हार के साथ गत विजेता मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार लगभग खत्म हो गए हैं। अब कोई बड़ा उलटफेर या आंकड़ों का चमत्कार ही उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल सकता है। इस सीजन में मुंबई ने अभी तक 12 मैचों में 7 हार और 5 जीत दर्ज करते हुए 10 अंक हासिल किए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.