दुल्हन रिजेक्ट, गुस्से में दूल्हे की मूंछ कटी

 

राजस्थान के करौली में एक दूल्हे ने दुल्हन का चेहरा देखते ही शादी कैंसिल कर दी.  जानकारी के अनुसार दूल्हा टोडाभीम (करौली) थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह स्टेशन मास्टर के पद पर काम करता है. लड़की वालों के ऊपर मारपीट और दुल्हे के बाल और मूंछ काटने का आरोप है. इस मामले में लड़के वालों का कहना है कि फोटो में जो लड़की दिखाई गई थी, सगाई के समय उन्हें वो लड़की नहीं दिखी. इसलिए उन लोगों ने लड़की को रिजेक्ट करते हुए गोद भराई की रस्म और शादी करने से इंकार किया था.

स्टेशन मास्टर ने बताया कि परिवार के सभी लोग मिलकर वधु पक्ष के घर पर सगाई की रस्म करने गए थे. मगर वहां जब हमने लड़की को देखा, तो हम सब चौंक गए. क्योंकि जिस लड़की को फोटो में दिखाया गया था, वो इससे अलग थी. इसलिए हमने लड़की को नापसंद करते हुए सगाई से इंकार कर दिया. हम लोगों ने उन्हें घर जाकर जवाब देने को कहा, तो उन लोगों ने रोककर तुरंत जवाब देने की बात कही. हमने तब लड़की वालो से कह दिया कि ये शादी नहीं हो सकती. हमारे साथ आपने धोखा किया है.

दूल्हा बोला- इसके बाद लड़की वालों ने लड़के के चाचा, पिता और छोटे भाई समेत मुझे रोक लिया. इसके बाद पंचों को बुलाया गया और इस मामले को अपमान बताया गया. इसके बाद दुल्हन के पक्ष के लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. सबसे ज्यादा मुझे पीटा गया. मेरे सिर के बाल और मूंछ काट दिए गए. घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने बयान दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.