ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पैदल जा रहे वृद्ध राहगीर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मूंगुस मे रोड क्रॉस करते हुए पैदल जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है ।