ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। भारत माता के सच्चे सपूत, वीर शिरोमणि, महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करते हुए उनकी स्मृति में अखिल भारतीय साहित्य परिषद बांदा की मासिक काव्य गोष्ठी जिला अध्यक्ष श्री राम प्रताप शुक्ला मानस किंकर की अध्यक्षता में धनञ्जय सिंह एडवोकेट, संरक्षक अभासाहित्य परिषद बांदा एवं प्रबंधक नटराज संगीत महाविद्यालय बांदा में संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि श्री सबल सिंह पूर्व क्रीडाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुरदास शर्मा पूर्व शिक्षक जी ने दीप प्रज्जवल के साथ मां सरस्वती पर माल्यार्पण किया। जिसका कुशल संचालन राजेश तिवारी रंजन महामंत्री जी ने किया उपस्थित कवि एवं कवित्रियों का स्वागत श्रीमती अंजना शिक्षका ने किया तत्पश्चात गोष्ठी में सरस्वती वंदना गोपाल दास गुप्ता के साथ काव्यपाठ पाठ करते हुए शुरुआत की गोष्ठी में अतुल जी- वह जोड़ती पत्थर, राम प्रसाद वियोगी नजर के सामने सीमा के पार, अंजना द्रोपदियां आज भी दाव पर लगाई जाती, राजेश रंजन- पिता है प्यार का सागर, ज्योति विश्वकर्मा- मत मारो कोख में आने दो ना, आनंद मंजुल- जुबान में आते-आते रह जाते जज्बात जहां, केवल प्रसाद द्विवेदी जिंदगी की राहों में आती अर्चने,
राम बहादुर सिंह- हम जो सहारा ढूंढते वो सहारा मिल गया, डॉक्टर इंद्रवीर सिंह- दे दूं अकबर मेवाड़ तुझे हरगिज मुझे स्वीकार नहीं’ भूपत शर्मा एडवोकेट- तुम्हारी याद तुमसे भी भली है जिसकी रोशनी में गा रहा हूं , आरसी योगा, वर्तमान धधक रहा कोई रोक दो हवाओं को, ठाकुरदास शर्मा – खुला मुक्ति का द्वार कुंभ आया, राजेंद्र तिवारी स्वदेश कुंभ की महिमा पर इतिहास का गुणगान रे, दीनदयाल सोनी -जो स्वदेश के लिए हथेली पर सिर लेकर तैयार है, दयानंद सिंह -बनके सारथी फिर से मेरे श्याम आ जाओ, अंत में मुख्य अतिथि श्री सबल सिंह जी ने संस्कार की चर्चा की,श्री धनंजय सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त किए बाद में राम प्रताप शुक्ल मानस किंकर जी ने काव्य पाठ मे- बेटियां अपने पिता की तरह पति को पति के पिता को भी पिता माने, के साथ सभी का आभार व्यक्त किया अंत में शोक श्रद्धांजलि स्मृतिशेष श्री अंगद शर्मा जी सूचना विभाग बांदा, स्मृतिसशेष श्री कैलाश मेरा जी एडवोकेट संरक्षक कलार्पण बांदा एवं संगठन मंत्री रीता गुप्ता के ससुर स्मृति-शेष से श्री रामस्वरूप गुप्ता तिंदवारी की याद में शोकसभा हुई जिसमें 2 मिनट का मौन धारण करके उपस्थित जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।