जिले में बेखौफ होकर घूम रहे अपराधी,जीरो टॉलरेंस की दुहाई साबित हो रही हवाई : नीलम गुप्ता 

 

-तेंदुरा प्रधान का हाल जानकर, गोलीकांड की घटनाक्रम सांसद डिंपल यादव को बताया

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। विगत दिनों बांदा में हुई घटना जिसमें बिसंडा थाने के अंर्तगत तेंदुरा गांव में पी डी ए की जनसभा की तैयारी कर रहे तेंदुरा ग्राम प्रधान कोरी राम लाल जैन को ताबड़तोड़ गोली से दबंगों ने छलनी कर दिया आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां लखनऊ केजीएमसी रिफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव जो पीडीए की जन संवाद यात्रा की अगुवाई कर रहे महेश कश्यप और जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन ने घायल प्रधान का हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।वहीं समाजवादी पार्टी की तेज तर्रार नेत्री , राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता जो सैफई में श्रद्धांजलि सभा में शिरकत कर रही थी वहीं पर मैनपुरी की यश्वी सांसद डिंपल यादव जी को घटना क्रम बताया और लिखित दिया जिससे उन्होंने त्वरित कार्रवाई की जिस कारण शासन प्रशासन हरकत में आया और घायल प्रधान का अपने निजी सचिव गौरव प्रकाश के माध्यम से के जी एम सी अस्पताल से हाल चाल जाना और अच्छी तरह से इलाज करने के दिशा निर्देश दिए,वहीं राष्ट्रीय सचिव ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया के समाज के लिए गंभीर घटना है ,बीजेपी सरकार में पुलिस मूक बनी बैठी है जिले में अपराधी बैकोफ घूम रहे है जीरों टार्लेंस की बात करने वाले अपना जवाब नही दे पा रहें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.