घुम-घुमकर गांजे की बिक्री करने वाले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,02 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के क्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को थाना मरका पुलिस द्वारा घुम-घुमकर अवैध सूखे गांजे की बिक्री करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब को थाना मरका पुलिस को सुबह गश्त एवं चेकिंग के दौरान ग्राम मुड़वारा के पास संदिग्ध रुप से एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला लिए हुए आता दिखाई दिया । पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध सूखा गांजा व गांजा बिक्री के रुपये बरामद हुए । पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मौरंग खदानो के आस-पास घुम फिर अधिक लाभ पर उसकी बिक्री करता है । पुलिस द्वारा अभियुक्त रामजीत उर्फ बच्चा सिंह पुत्र जगतपाल निवासी मुड़वारा थाना मरका जनपद बांदा को गिरफ्तार करते हुए इस सम्बन्ध में थाना मरका पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में

1. उप निरीक्षक श्री भोलानाथ बिन्द

2. कां0 ह्रदेश सैनी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.