23 जनवरी 2025 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर विभिन्न चौराहों पर बनेगी मानव श्रृंखलाएं 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 03/2025/151/तीस-3-2025 (ई 1074524) दिनांक 20.01.2025 द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने तथा विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 23 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रंखला में सम्मिलित करते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त मानव श्रंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों । कर्मचारियों, एन०जी०ओ०, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी०, स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है।

 

उक्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक 23 जनवरी 2025 को मानव श्रंखला बनाये जाने हेतु रूपरेखा के निर्माण हेतु आज दिनांक 21.01.2025 को जिलाधिकारी महोदया, बाँदा की अध्यक्षता में महर्षि बामदेव सभागार (कलेक्ट्रेट सभागार) में समस्त स्टेक होल्डर विभागों, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ बैठक कर मानव श्रंखला को सफल बनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। अतः आमजनमानस । व्यापारियों से अनुरोध है कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से उक्त मानव श्रंखला कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी करने का कष्ट करें, जिससे कि जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता आये तथा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को शून्य किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.