बाँदा डिस्ट्रिक्ट वेटरेंस क्रीकेट एसोसियेशन बाँदा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

 

-फरवरी माह में होगा वेटरेंस कप आयोजन एंट्री जमा करने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 होगी

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। फरवरी माह में बाँदा वेटरेंस कप के आयोजन करवाने पर सहमति बनी यह कप UPVCA से सम्बध्दता प्राप्त होगा। इस टूनामेंट में गौतम बुध्द नगर बिजनौर, हरदोई जालौन, झाँसी, कानपुर एवं बाँदा से 2 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता 01.02.2025 से 04.02.2025 मे सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वेटरेंस खिलाडियों के मध्य खेल भावना का विकास करना एवं बाँदा का नाम सम्पूर्ण प्रदेश में स्थापित करना है। उक्त प्रतियोगिता की जानकारी सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता में दी है। इच्छुक वेटरेंस खिलाडी जिनकी आयु 35 या इससे ऊपर आयु वर्ग के खिलाडी इसमे प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त विषय की जानकारी सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने दी ।सम्पर्क सूत्र

मो०न०- 8795589681

मो०न०- 9451091422

Leave A Reply

Your email address will not be published.