केन घाट दीपों से हुआ रोशन, जय जयकार से गुंजायमान रहा वातावरण

 

-बांदा पूर्व डीएम डॉ० हीरालाल ने गौ रक्षा समिति का उत्साह बढ़ा की सराहना

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि केन जल महा आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र (कानपुर प्रांत) के तत्वाधान में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। मितेश कुमार ने बताया कि आज का महा आरती का कार्यक्रम बहुत ही खास रहा। उन्होंने बताया कि महा आरती कार्यक्रम के दौरान बांदा के पूर्व जिलाधिकारी डॉ० हीरालाल केन घाट पर वहां का निरीक्षण एवं माहौल जानने के लिए पहुंचे और समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए समिति के द्वारा केन जल महाआरती कार्यक्रम के प्रत्येक मंगलवार के आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की और उन्होंने समिति का उत्साहवर्धन भी किया। वहीं मंगलवार को श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर केन घाट को दीपों से सुसज्जित किया गया और पूरा केन जल आरती स्थल दीपों से जगमगा उठा। इस दौरान आए हुए समस्त श्रद्धालुओं एवं पदाधिकारियों ने जय श्री राम एवं जय केन मईया, जय केन मईया का जोर शोर के साथ उद्घोष किया। समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने आए हुए अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का समिति की तरफ से अभिवादन किया और सभी को श्रीराम मंदिर प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बधाई दी और केन मईया को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए समिति का सहयोग करने के लिए कहा और केन मईया के अस्तित्व को बचाने हेतु सभी को जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मातृशक्ति पार्वती गुप्ता पुष्पा देवी आरती देवी जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार प्रजापति जिला मंत्री सम्राट गुप्ता जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति नगर अध्यक्ष बृज किशोर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल नगर मंत्री सोम गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा सुनील प्रजापति अजय प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.