अजमेर की केसरगंज गोल चक्कर पर बनी 6 दुकानों की छज्जे सुबह अचानक भरभराकर गिर गए। यहां हलवाई की दुकान पर काम करने वाला एक मजदूर घायल हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
स्थानीय वार्ड संख्या 16 की पार्षद भारतीय श्रीवास्तव ने बताया – केसरगंज गोल चक्कर स्थित बनी दुकानें लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तो रिपेयर करवा लिया, लेकिन छज्जे को रिपेयर नहीं करवाया। जिसके कारण सुबह 6:30 करीब 6 दुकानों के छज्जे भरभरा कर नीचे गिर गए। इस हादसे में मिठाई की दुकान पर काम करने वाले एक मजदूर को चोट लगी है। इस मामले की सूचना नगर निगम को दी गई।
टीम ने मलबे को साइड में करवाकर व्यवस्थाएं की। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इन सभी दुकानों को नोटिस दिया जाएगा, जिससे कि इन दुकानों को सही करवा कर मरम्मत करवाई जा सके। इस हादसे के कारण दुकानों को काफी नुकसान हुआ है, वही गनीमत रही कि यह हादसा सुबह हुआ, अगर यही घटना दोपहर में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी मिलने पर क्लॉक टावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।