मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से राज्यपाल भी अनजान, राजभवन को अंधेरे में रखा

तिरुवनंतपुरम- केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के तीन हफ्ते लंबे विदेश दौरे पर सवाल उठ रहे हैं। अब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी कहा कि उन्हें सीएम के विदेश दौरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस पर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने सीएम के विदेश दौरे के बारे में उन्हें बताने के लिए मीडिया को धन्यवाद भी दिया। दरअसल सीएम विजयन अपने परिवार के साथ विदेश दौरे पर गए हैं। विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने सीएम के इतने लंबे विदेश दौरे पर सवाल उठाए हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं पता..मुझे बताने के लिए धन्यवाद। कम से कम आपने तो मुझे इसके बारे में बताया।’ राज्यपाल ने कहा कि ‘मैंने पहले ही राष्ट्रपति भवन को पत्र लिखकर बताया है कि सीएम के विदेश दौरों के बारे में राजभवन को अंधेरे में रखा जाता है।’ मुख्यमंत्री पी. विजयन अपने परिवार के सदस्यों के साथ 6 मई को विदेश दौरे पर रवाना हुए और उनके 21 मई तक देश लौटने की उम्मीद है। कांग्रेस और भाजपा का आरोप है कि सीएम के विदेश दौरे को गुप्त रखा गया। कांग्रेस का आरोप है कि सीएम का विदेश दौरा प्रायोजित है और पार्टी ने प्रायोजक के बारे में जानकारी देने की मांग की। हालांकि सीपीआईएम सीएम विजयन के समर्थन में उतर गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एके बालन ने शुक्रवार को कहा कि बेवजह सीएम के विदेश दौरे का मुद्दा बनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.