उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के समय मोबाइल के साथ एंट्री नहीं मिलेगी. ये फैसला मंदिर के प्रशासक द्वारा लिया गया है. मंदिर परिसर में लगातार मोबाइल से वीडियो और रील बनाने के बाद यह निर्णय मंदिर प्रशासन को लेना पड़ा है. यह नियम गुरुवार की सुबह होने वाली भस्म आरती से लागू किया गया है. सभी श्रद्धालुओं के मोबाइल सुरक्षा गार्ड और मंदिर समिति को जमा करवाने होंगे, उसके बाद ही श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती देख पाएंगे.
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने हमेशा श्रद्धालुओं को मंदिर में रील ना बनाने की अपील की थी. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक स्थल पर रील बनाना बंद नहीं किया. आखिर में श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक अनुकूल जैन ने एक निर्देश जारी कर मोबाइल के साथ एंट्री पर बैन लगाया गया है. अब गुरुवार से भस्म आरती में शामिल होने वाले किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु यहां कालों के काल बाबा महाकाल के दर्शन करने तो आते हैं, लेकिन कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर और महाकाल लोक में रील बनाने से भी बाज नहीं आते. इन श्रद्धालुओं के द्वारा बनाई गई रील पर कई बार सुरक्षा गार्ड्स द्वारा समझाईश दी गई. लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं ने रील बनाना बंद नहीं किया. यही कारण है कि अब बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.