बांदा। जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ागांव मजरा पिपरवा डेरा में एक पिता ने अपनी मासूम बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी और पत्नी को कुल्हाड़ी से घायल कर दिया।
घटना गुरुवार को तब हुई जब शिवबरन नामक व्यक्ति सुबह शराब पीकर घर लौटा। पत्नी रामकली के पड़ोसियों से मिलने पर शक करते हुए उसने पहले उसे पीटा। शाम होते-होते नशे में धुत शिवबरन ने फिर झगड़ा किया और रामकली पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शिवबरन ने अपनी पत्नी की गोद से बच्ची गौरी को छीन लिया और कमरे में बंद हो गया। पुलिस के दरवाजा खोलने को कहने पर उसने बच्ची को मारने की धमकी दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक शिवबरन ने बच्ची का गला दबा दिया था। गंभीर हालत में पुलिस ने मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। घायल महिला को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह गौर ने बताया कि पारिवारिक विवाद और शराब की लत के चलते यह घटना हुई। मामले में तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।