बांदा।भदोही जनपद में प्रशासनिक फेरबदल के तहत बांदा जनपद आए धनराज कुटार ने शुक्रवार को जसपुरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर ब्लॉक कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।खंड विकास अधिकारी धनराज कुटार ने कार्यभार संभालते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना और क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा देना होगा। उन्होंने टीम वर्क पर जोर देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। ज्ञानेंद्र सिंह यादव को सौंपा गया कार्यवाहक का जिम्मा इस बीच, जसपुरा ब्लॉक में पहले से कार्यरत खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव को कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी धनराज कुटार के आगमन पर ब्लॉक कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार अनुरागी,एडीओ पंचायत गुरुप्रसाद समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।वही दो सप्ताह के भीतर किए गए इस प्रशासनिक बदलाव से क्षेत्र में नई ऊर्जा और उम्मीद की लहर दिखाई दे रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और निवासी खंड विकास अधिकारी कुटार के नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।