बांदा। एस.डी. सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नवागंतुक जिलाधिकारी जे. रिभा का स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की सचिव प्रीती साहू के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के दौरान सचिव प्रीती साहू ने संस्थान के कार्यों और उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया,कि एस.डी. सेवा संस्थान सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है।इसका उद्देश्य समाज के वंचित तबकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया,कि बिना किसी बाहरी फंडिंग के संस्थान अपने प्रयासों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अंजाम दे रहा है।इस अवसर पर संस्थान के कार्यकर्ता सुमन तिवारी, आरती प्रजापति,अनुज साहू, आकांक्षा और संगम ने सक्रिय भूमिका निभाई।साथ ही, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज गुप्ता उपस्थित रहे।संस्थान की सचिव प्रीती साहू ने जिलाधिकारी से संस्थान के कार्यों को विस्तार देने और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में सहयोग की अपेक्षा जताई| जिलाधिकारी जे.रिभा ने एस.डी. सेवा संस्थान के कार्यों की सराहना की और समाज में जागरूकता फैलाने में संस्थान के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और यह आयोजन एक प्रेरणादायक उदाहरण साबित हुआ,कि कैसे सीमित संसाधनों में भी समाजसेवा के कार्य किए जा सकते हैं।