वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में आनंदमई अस्पताल के सामने ठेला पर पकौड़े और समोसे की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने फ्री में समोसा नहीं दिया तो हमलावर ने ब्लेड से उसका गला रेत दिया। दुकानदार के शोर मचाने पर लोग जुटे और उसे हमलावर से बचाया।
शिवाला निवासी मनोज कुमार साहनी समोसा पकौड़ी बेचता है। शुक्रवार शाम को मनोज के पास शिवाला का रहने वाला सत्यनारायण साहनी पहुंचा। मनोज से मुफ्त में समोसा देने के लिए कहने लगा। मनोज के समोसा देने से मना करने पर आरोपित पहले गाली गलौज करते हुए चला गया। कुछ देर बाद वापस ब्लेड लेकर पहुंचा मनोज को पीछे से पकड़ कर गला रेतने लगा। मनोज के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने बचाया। सूचना पर अस्सी चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय पहुंचे। घायल का इलाज करवाए। मनोज की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।