फतेहपुर- तेलियानी ब्लाक के परशुरामपुर प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान मैनाज जहां के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली गांव में निकाली और ग्रामीणों को 20 मई के दिन मतदान करने के लिए जागरूकता किया। इसके पश्चात स्कूल में एक गोष्ठी कर ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। ग्राम प्रधान ने कहा की 20 मई के दिन सबसे पहले मतदान करना है। उसके बाद सारे काम होंगे। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें यह हक दिया है कि अपना वोट देकर एक अच्छा प्रतिनिधि का चुनाव करें, जो जिले में विकास करा सके। इस मौके पर सचिव अरविंद अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है घर घर जाकर मतदान के लिए निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 19 लाख 38 हजार मतदाता हैं। जिसमें इस बार 60 हजार के ऊपर नए मतदाता बने हैं। जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।