संवाददाता डलमऊ (इंतज़ार सिंह)रायबरेली। गदागंज लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा दर्जनो गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों की कई शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। मामला डलमऊ-जगतपुर मार्ग का है। जो 2007 से 2012 के बिच एम एल ए अजय पाल सिंह अपनी निधी से डलमऊ रोड से सुल्तान पुर जनौली के लिए डामर रोड का निर्माण कराया गया था । जो बनाते ही उखड़ने लगी थी सड़क बनाने में घोर अनियमितता बरती गई थी लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही ठेकेदारो पर नही हुई थी।आदि लोगो ने बताया कि सड़क की हालत बहुत ही खराब है। इसी मार्ग से दर्जनों गांव के राहगीरो के साथ-साथ छात्रा-छात्राओं का भी आवागमन होता है। जिससे लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है और ये डर मन में बना रहता है कि कहीं इन कन्करीट में मेरे गाड़ी ना फिसल जाय जिससे कोई दुर्घटना घट जाए। ग्रामीणों ने बताया कि खराब पड़ी सड़को की शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई न ही रोड कि मरम्मत कराई गई है। उक्त सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग उच्चधिकारियो से ग्राम प्रधान माधुरी सिंह ने आनलाइन शिकायत भी किया गया है जिसका शिकायत संख्या- 40015817007144,—40015817006330 है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।