TDP के तीन एजेंट को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अमरावती- सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए आज एक साथ मतदान हो रहा है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने एक राहत भरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चित्तूर जिले में कथित तौर पर अगवा किए गए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन पोलिंग एजेंटों का पता लगा लिया गया है। दरअसल, टीडीपी के जिला प्रभारी जगन मोहन राजू ने शिकायत की थी कि टीडीपी एजेंटों का मतदान केंद्रों पर जाते समय अपहरण कर लिया था। इस पर चुनाव अधिकारी और पुलिस ने तत्परता दिखाई और तीनों का पता लगा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि चित्तूर जिले में कथित तौर पर अगवा किए गए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन पोलिंग एजेंटों का पता लगा लिया गया है। उन्हें सुरक्षित वापस लाया जा रहा है। सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेदेपा एजेंटों का अपहरण चित्तूर जिले के सादुम मंडल के बोकरमांडा गांव से किया गया, जो पुंगनुरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.