कानपुर-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 13 में सोमवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। कानपुर लोकसभा सीट पर मतदाता 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए। लोगों की लाइन मतदान केंद्रों पर सुबह से ही दिखाई दी । कानपुर में 16 लाख से अधिक मतदाता है। मुस्लिम मतदाताओं की बात की जाए तो कानपुर लोकसभा में निर्णायक की भूमिका अदा करते हैं। कानपुर लोकसभा में साढे चार लाख से अधिक मुस्लिम वोटर है । शहर में 6000 से अधिक मतदान बूथ बनाए गए हैं। बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं भी मतदान केंद्रों की तरफ मतदान के लिए पहुंचने लगे। मतदान का शुरूआती रुझान मुस्लिम इलाकों में बेहतर दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग मतदाता भी सुबह पहले वोट को तरहीज देते हुए मतदान करने पहुंचे। कर्नलगंज के रहने वाले अमीर हसन जो 85 साल के हैं और कर्नलगंज में रहते हैं। उन्होंने सुबह 8 बजे ही शहर के सबसे बड़े मतदान केंद्र जीआईसी इंटर कॉलेज में अपना मतदान किया। शहर के मुस्लिम इलाके जिनमे चमनगंज, बेकनगंज, इफ्तिकाराबाद, रूपम ,नाला रोड ,हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज हलीम, मुस्लिम इंटर कॉलेज ,बाबू पुरवा ,कर्नलगंज, ईदगाह इलाके में मतदान के लिए सुबह से ही लोग जाते हुए दिखाई दिए। लोकसभा चुनाव कानपुर में 11 प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन यहां गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा और बीजेपी के रमेश अवस्थी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में शहर के स्वर्ण मतदाता और मुस्लिम वोटर मतदान में अहम भूमिका अदा करते हैं।