फतेहपुर। शिवसेना की मासिक बैठक मे सदस्यता अभियान एवं संगठन को मजबूत करने हेतु व्यापार सेना को गठित किये जाने पर चर्चा कर रणनीत बनायी गयी। साथ ही सभी ब्लाक स्तर के कार्यों की समीक्षा कर संगठन मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दिये जाने का निर्णय लिया गया।
मंगलवार को जयराम नगर स्थित पार्टी कार्यालय मे शिवसेना की मासिक बैठक जिला प्रमुख चन्दन सिंह चैहान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों के कार्यों व सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी। साथ ही जनपद मे व्यापारियों को शिवसेना के फ्रंटल संगठन उद्योग एवं व्यापार सेना से जोड़ने एवं नई कमेटी का गठन किये जाने की रणनीत बनी। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख चन्दन सिंह चैहान ने हुसैनगंज विधानसभा की ब्लाक, नगर, कस्बों सहित न्यायपंचायत स्तर तक बिन्दुवार समीक्षा की जिसमे लगभग सभी पदाधिकारियों का कार्य संतोषजनक रहा। जिला प्रमुख श्री चैहान ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त कस्बो व नगरों के व्यापारियों को शिवसेना के फ्रंटल संगठन उद्योग एवं व्यापार सेना की इकाईयों से जोड़कर एक सशक्त शक्ति तैयार की जायेगी जिससे व्यापार मे आने वाली अनेकों कठिनाईयों से मिलकर लड़ा जा सके व सम्मानजनक व्यापार किया जा सके। इस मौके पर गुलाब सिंह यादव, अरविन्द प्रताप सिंह, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सीताराम साहू, बाबा लोकनाथ, पवन सैनी, धर्मेन्दू , भानू प्रताप सिंह, दीपक मौर्या, बचान सिंह, अमर सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।