ट्रक के नीचे काम करते समय मैकेनिक दबा: उपचार के दौरान हुई मौत

कानपुर- बर्रा निवासी राकेश शर्मा ट्रक मैकेनिक थे और श्यामनगर स्थित एक वर्कशॉप में काम करते थे। परिवार में दो बेटे विकास और आकाश तथा एक बेटी शिवानी है। पत्नी पम्मी की पांच साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। राकेश घर में अकेले कमाने वाले थे। भतीजे पुनीत शर्मा ने बताया कि 10 मई को चाचा राकेश वर्मा ट्रक के नीचे लेटकर काम कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक का चालक आया और सेल्फ लगाकर गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे चाचा नीचे ही दब गए थे। उनके कमर के नीचे का हिस्सा बिल्कुल चिपटा हो गया था। वहां मौजूद अन्य साथियों ने चाचा को पहले पास के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें हैलट के लिए रेफर कर दिया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा था। सोमवार रात उपचार के दौरान ही उनकी सांसे थम गई। वहीं, घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। चकेरी इंस्पेक्टर आशोक दुबे ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.