आगरा- सिंधी बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गई। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ की 15 दुकानों तक पहुंच गई। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। घटना शाम 4 बजे की है। कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार में अचानक एक दुकान के बाहर लगे एयरकंडीशनर के आउटर ने आग पकड़ ली। आग के साथ धमाका भी हुआ। इस धमाके से बगल की मेडिकल स्टोर में आग लग गई। एक के बाद एक 12 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गईं। सिंधी बाजार आगरा का घने बाजारों में से एक है। यहां कपड़े का सबसे बड़ा कारोबार है। इसके अलावा मेडिकल और जूता-चप्पलों की भी कई दुकानें हैं। स्थानीय लोगों ने बताया, आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। धुआं होने से कुछ नजर नहीं आ रहा था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा सका। नेमचंद्र ने बताया कि मेरा 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। यहां पर 40 साल से ज्यादा पुरानी दुकान है। आग लगने ही हम लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। हरीश कुमार ने बताया कि मैं 30 से 35 सालों से रेडीमेड कपड़ों का काम कर रहा हूं। आज आग लगने से मेरा सारा माल जल गया। साथ ही पूरी दुकान भी जल गई।