बिजली का झटका लगने से इंजीनियर ने गंवाई जान, परिवार के लोगो से मिलने पहुंचे विद्युत मंत्री

नई दिल्ली- त्रिपुरा स्वास्थ्य विभाग के एक इंजीनियर पूर्वेंदु विकास दत्ता अपने घर जा रहे थी। उनके घर के ठीक सामने एक बिजली का खंभा है। उस खंभे से हाईटेंशन तार लटक रहा था। इस तार के संपर्क में आने से उनको जोरदार घटका लगा। उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के दो दिन बाद विद्युत मंत्री रतन लाल नाथ मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया। विद्युत मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना थी। जब इंजीनियर के बिजली के तार के संपर्क में आने से मृत्यु हुई। इसके बाद भी बिना किसी पूछताछ के ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। निजी सेवा प्रदाता के खिलाफ लेकिन जब तक हमारे पास उनका विकल्प नहीं है, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सेवाएं बाधित न हों। हालांकि हमें कई शिकायतें मिल चुक

Leave A Reply

Your email address will not be published.