फतेहपुर- गंदगी से शहर बजबजा रहा है। नालियां सिल्ट से पटी पड़ी हैं। दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। नालियों की सफाई न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सड़कों पर गंदगी बिखरी है। चित्रांशनगर, अस्ती में तो नियमित सफाई कर्मचारी भी नहीं आते हैं। गंदगी के कारण इन मोहल्लों की पांच हजार की आबादी परेशान है। कामोवेश यही हालत पूरे शहर की है। शहर की सड़कों में छुट्टा मवेशी जगह-जगह गंदगी फैला रहे हैं। ईओ नगर पालिका समीर कुमार कश्यप का कहना है कि मतगणना के बाद साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। बड़े 24 किमी लंबे नालों की सिल्ट सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी, जबकि एक मीटर से कम चौड़े नालों की सिल्ट सफाई निकाय के सफाई कर्मी करेंगे। सिविल लाइन निवासी संदीप सिंह का कहना है कि मोहल्लों में नगर पालिका के सफाई कर्मी शायद ही कभी साफ सफाई करने आते हों, यही कारण है कि पूरे शहर में नालियां बजबजा रही हैं। सड़कों पर गंदगी की भरमार है। दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना प्रबल है।