बड़ी मात्रा में फेंकी गईं, एंटीबायोटिक सरकारी दवाई

फतेहपुर। जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर होती जा रही हैं। अब तो मरीजों को बांंटने के बजाय जीवन रक्षक दवाएं भी फेंकी जा रही हैं। रविवार को नवाबगंज में एंटीबायोटिक सरकारी दवाएं बड़ी मात्रा में पड़ी मिलीं। स्वास्थ्य विभाग में मनमाने तरीके से ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल के चलते कर्मचारी मनमाने तरीके से ड्यूटी भी कर रहे हैं। कहीं प्रसूताओं से वसूली के मामले सामने आते हैं तो कहीं दो बजे पीएचसी पर ताले पड़ जाते हैं। हेल्थ वेलनेस सेंटरों की हालत ही दयनीय है। इससे मरीजों तक लक्ष्य के मुताबिक दवाएं पहुंच ही नहीं पातीं। नगर पंचायत नवाबगंज के मोहम्मदाबाद रोड स्थित जाकिर हुसैन ट्रस्ट के पास बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक कैप्सूल डॉक्सीसाईक्लीन फेंके गए। बैच नंबर 1090 कैप्सूल के डिब्बे पर उत्पादन तिथि अक्तूबर 2023 व एक्सपायरी डेट सितंबर 2025 पड़ी है। एक डिब्बे में 100 कैप्सूल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.