फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब निवासी डाॅ. राकेश साहू पक्का तालाब पर अस्पताल व ट्रामा सेंटर का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मथैयापुर निवासी अभिषेक ने मेडिकल स्टोर खोला था। अभिषेक मरीजों को महंगे दाम पर दवाएं बेचता था। उन्होंने शिकायत मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालक को चेतावनी दी। उसके बाद भी बढ़े दाम में दवा देना बंद नहीं किया। इस पर सेंटर से मेडिकल स्टोर खाली करने को कहा गया। अभिषेक ने मेडिकल स्टोर में कुछ सामान छोड़कर सारा हटा लिया। पूरा सामान हटाने को कहा गया, तो 22 मई की शाम सात बजे अभिषेक, अनमोल, सौरभ व उनके साथी अस्पताल पहुंचे। डाक्टर व स्टाफ के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राइवेट अस्पताल में महंगी दवा बेच रहे मेडिकल स्टोर संचालक को जब दुकान खाली करने को कहा गया तो उसने डाॅक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। अस्पताल संचालक ने मुकदमा दर्ज कराया है।