पांच माह से वेतन न मिलने पर ईओ आवास का कर्मचारियों ने किया घेराव

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद जलकल विभाग के संविदा कर्मचारियों ने ठेकेदार द्वारा पांच माह से वेतन न दिये जाने से आक्रोशित होकर अधिशाषी अधिकारी रश्मी भारती के आवास का घेराव करते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर वेतन भुगतान किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को नगर पालिका जलकल विभाग के संविदा कर्मचारियों ने ठेकेदार पर पांच माह का वेतन भुगतान न दिये जाने का आरोप लगाते हुए अधिशाषी अधिकारी रश्मी भारती के आवास का घेराव करते हुए घंटों नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर वेतन भुगतान दिये जाने की मांग करते रहे लेकिन कर्मचारियों की आवाज को सुनने के लिए अधिशाषी अधिकारी आवास के बाहर नही आयी जबकि ठेकेदार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित कर्मचारियों को शांत करने के लिए जल्द ही भुगतान किये जाने का आश्वासन देते रहे लेकिन संविदा कर्मचारियों ने कहा कि पांच माह से लगातार वेतन भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा है जिसके चलते परिवार को चलाना मुश्किल हो गया है भुगतान न होने के कारण होली पर्व कर्मचारियों ने नही मनाया। घंटों नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारी नगर पालिका पहुंचे जहां ठेकेदार द्वारा उन्हंें जल्द ही वेतन भुगतान किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिवबरन, नरेन्द्र, विनोद, राजू हसमत, बाबूराम बाजपेयी, रामखेलावन यादव, सागर, पिंटू, दयाराम, अभिषेक, पप्पू, राकेश, राजू मौर्य आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.