शाहजहां शेख पर ED टीम की हत्या की साजिश का आरोप, CBI का पहला आरोप-पत्र दायर

कोलकाता- संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख, उसके भाई और पांच अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश में आरोपपत्र दाखिल किया है। बशीरहाट की विशेष अदालत में सोमवार को पेश पहले आरोपपत्र के मुताबिक, करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शाहजहां शेख के घर छापा मारने गई ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला किया था। आरोपपत्र में शाहजहां शेख, उसके भाई शेख आलमगीर के अलावा सिराजुल मोल्ला, दीदार बक्स मोल्ला, फारूक अकुंजी, जियाउद्दीन मोल्ला, मफिजुर मोल्ला के नाम शामिल हैं। फारूक अकुंजी के खिलाफ शाहजहां को संरक्षण व शरण देने का आरोप है। सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास के अलावा दंगा व गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं। कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर संदेशखाली की महिलाओं ने शेख और उसके लोगों पर जमीन हड़पने और यौन शोषण का आरोप लगाया था। सीबीआई ने इन घटनाओं से जुड़े तीन मामलों की जांच पांच जनवरी को शुरू की थी। राज्य पुलिस ने शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 6 मार्च को उसे अपनी हिरासत में ले लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.