फतेहपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियन पुरवा मोहल्ला के रहने वाले प्रमोद कुमार (37) तहसील में तैनात अमीन के साथ विगत 10 सालों से चपरासी के रूप में काम करते थे। बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। मृतक प्रमोद कुमार के मौत बाद परिवार में पत्नी और तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के भतीजे बबलू ने बताया कि 10 साल से अमीन के साथ चपरासी के रूप में काम करते थे। रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम इस लिए कराया जा रहा है कि मौत की वजह का पता लग सके। कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार के लोगों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।