खेत में लू-लगने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत: पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया

फतेहपुर- असोथर थाना क्षेत्र के रिठवा गांव के पास स्थित भुनीपुर गांव निवासी मुन्नू सिंह ने बताया कि उनकी मां जगरनिया 85 वर्ष सुबह 7 बजे घर से खेत के लिए निकली थी। 10 बजे के करीब खेत में वृद्ध महिला के शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंचा। मौके पर देखा तो होश उड़ गए। लू और अनहोनी की आशंका में मां के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां रोज की भांति खेत गई हुई थी। रिठवां गांव निवासी बबलू पंडित के खेत में मृत अवस्था में शव मिला है। गर्मी के कारण उनके घुटने में छाले पड़ गए थे। उसी कारण उनकी मौत हुई है। उनकी मां जहां गिरी थी, वह साथ में पीने के लिए पानी नहीं ले गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी जगरनिया की मौत गर्मी के कारण होने की बात कही है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा रहा। वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य से बात की गई तो बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया, जिस पर मौके पर पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसपर मौके पर पहुंचे मुन्नू सिंह ने अपनी माता जगरनिया के रूप में पहचान की। परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया महिला की मौत लू लगने से लग रही है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.