हादसे में किसान की मौत, नाराज परिजनो ने कार सवार को पीटा

फतेहपुर- चांदपुर थाना क्षेत्र के भिखनीपुर निवासी फूलचंद्र किसान थे। वह सड़क किनारे बने आवास से सुबह करीब छह बजे दस मीटर दूर खंती में कूड़ा फेकने जा रहे थे। सठिगवां की ओर से आ रही कार की टक्कर से फूलचंद्र की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने फूलचंद्र को मृत देखकर कार के शीशे तोड़कर जाफरगंज थाने के गहरूखेड़ा निवासी कार सवार राजीव पटेल व उनके बड़े बेटे प्रशांत, छोटे बेटे सिद्धार्थ, पड़ोसी अमन पटेल को बाहर निकाला। नाराज परिजन व ग्रामीणों ने कार सवारों की पिटाई की। 112 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी अमौली भेजा गया। सीएचसी में अमन पटेल को भर्ती किया गया। अमन ने बताया कि वह लोग कानपुर से गांव जा रहे थे। अचानक बुजुर्ग के सामने आने पर कार अनियंत्रित हो गई। डाक्टर ने हालत गंभीर देखकर पिता व दोनों बेटों को कानपुर रेफर किया है। फूलचंद्र मूलरूप से थाना जाफरगंज के जुरहाखेड़ा के निवासी है। करीब 20 साल पहले भिखनीपुर गांव में 30 बीघा जमीन खरीदी थी। तीन साल से मकान बनाकर रह रहे थे। हादसे से पत्नी विजय लक्ष्मी, पुत्र योगेश वर्मा व विशाल वर्मा और पुत्री कल्पना वर्मा का हाल बेहाल दिखा। प्रभारी निरीक्षक बीएल प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.