तीन लाख घरों को सात घंटे तक नहीं मिली बिजली, पावर ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा खतरा

कानपुर- भीषण गर्मी के बीच बिजली के फॉल्ट ने लोगों की पीड़ा और बढ़ा दी है। गुरुवार को शहर के कुल 544 फीडरों में से 240 में फॉल्ट हुआ। कहीं ओवरलोड ट्रांसफार्मर बैठ गए, तो कहीं केबल जल गए। ट्रिपिंग की भी समस्या रही। इस वजह से करीब तीन लाख घरों की बिजली दो से सात घंटे तक बाधित रही। वहीं, तापमान और बढ़े लोड ने सबस्टेशन में लगने वाले पावर ट्रांसफार्मर का भी पारा चढ़ा दिया है। इनका लोड 90 प्रतिशत तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में इनके फुंकने की आशंका है। छोटे ट्रांसफार्मरों को बिजली पहुंचाने वाले ये पावर ट्रांसफार्मर खराब हुए तो इनके बनने कम से कम तीन दिन लग जाएंगे। केस्को के एक सबस्टेशन के अंतर्गत चार या उससे अधिक फीडर आते हैं। 55 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर जुड़े रहते हैं। केस्को के सबस्टेशन के पावर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए 50 से अधिक कूलर और एग्जास्ट मंगवाए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी एक्सईएन को दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कूलर लगवाए जा रहे हैं। पुराने पावर ट्रांसफार्मर पर विशेष नजर रखी जा रही है। सबस्टेशनों के पावर ट्रांसफार्मरों की लगातार निगरानी की जा रही है। ज्यादा भार झेल रहे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है, वहीं कुछ जगह अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगवाए जा रहे हैं। पिछले और मौजूदा साल के बिजली के अधिकतम लोड का रिकार्ड टूट गया है। गुरुवार को भीषण गर्मी और उमस के चलते ज्यादा पंखे, एसी, कूलर और अन्य घरेलू उपकरण चलाए गए, जिसकी वजह से अधिकतम लोड 710 मेगावॉट पहुंच गया। वर्ष 2023 में अधिकतम लोड 708 मेगावॉट रिकार्ड हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.