फ्रिज का कंप्रेसर फटने से दुकानदार की हुई मौत: लोग बोले- पेट्रोल से भड़की आग

लखनऊ- कोटवा गांव में अचानक फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। दुकानदार ​​​​​शिव बहाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि दुकान में गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। दुकानदार पेट्रोल भी बेचता था। इसलिए आग इतनी तेज फैली की वह अपने आपको भी नहीं बचा सका। दुकान में जब आग लगी तब पेट्रोल कितनी मात्रा में था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बीकेटी फायर स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। धमाके की आवाज सुनकर इलाका दहल गया। आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर मौजूद चश्मदीद अरशद कहते हैं कि मोहम्मद अलीम एसी के कंप्रेसर में गैस रिफिलिंग करवा रहे थे। रिफिलिंग के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। मकैनिक शरीफ, हेल्फर फैजान के साथ मोहम्मद अलीम भी काफी झुलस गए। मोहम्मद अलीम का इलाज केजीएमयू ड्रामा सेंटर में हो रहा है। शरीफ और फैजान के परिजन अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.