भगवान जगन्नाथ चंदन यात्रा ब्लास्ट मामले में, मरने वालों की संख्या 11 पहुंची

पुरी- ओडिशा के पुरी में पटाखा ब्लास्ट की घटना में मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। एक अधिकारी ने रविवार (2 जून) को बताया कि हादसे में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, 19 लोगों का पुरी, भुवनेश्वर और कटक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 29 मई की रात भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया था। इसमें 30 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंद्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु आतिशबाजी करने लगे। तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.