गर्मी में ट्रेन लेट होने से बिगड़ी यात्रियों की तबीयत: रेलवे स्टेशनों पर 5 दिन में 17 लाशें मिलीं

लखनऊ- रेलवे स्टेशनों पर 5 दिन में 17 लावारिश लाशें मिली हैं। ज्यादातर लाशें पटरियों और प्लेटफॉर्मों पर पड़ी मिली। इन लाशों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ज्यादातर मौतों का कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। वैसे भी मौत गर्मी से हुई या नहीं, यह पोस्टमॉर्टम से भी पता नहीं चलता।

GRP थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार का कहना है- चारबाग, ऐशबाग समेत 4 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर 9 लाशें, जबकि पटरियों के किनारे 8 शव बरामद हुए। लखनऊ स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें 5 से 18 घंटे तक लेट हैं। छुट्टी का सीजन होने के कारण भीड़ बेकाबू है। एसी, स्लीपर कोच भी जनरल बोगी की तरह खचाखच भरी रहती है। यात्रियों को गैलरी और गेट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ रही। ​​​रेलवे स्टेशन पर उमस भरी गर्मी से यात्री परेशान रहे। ट्रेन के इंतजार में वह कई घंटे फर्श और सीढ़ियों पर ही बैठे रहे। प्यास बुझाने के लिए पॉलीथीन में भी पानी भरते नजर आ रहे। चारबाग स्टेशन पर पानी पीने के लिए यात्रियों की कतार लगी रही। प्लेटफार्म के टिन शेड के नीचे बैठे यात्रियों को तपन भरी गर्मी के चलते परेशानी हो रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.