मरीजों की दाल में तैरते कीड़े- जिला अस्पताल आगरा।

आगरा। न्यूज़ वाणी। जिला अस्पताल में मरीज की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली डाइट में कीड़े पाए गए ।महिला मरीज और तीमारदारों ने जिस पर जमकर हंगामा किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल एनआरसी में भर्ती बच्चों को निशुल्क भोजन दिया जाता है ।जिसमें दाल, सब्जी ,रोटी या खिचड़ी शामिल होती है ।मंगलवार को दी गई डाइट में दाल में कीड़े तैरते देख मरीज और उनके तीमारदारों में गुस्सा फैल गया जमकर हंगामा किया ।इस घटना की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र अरोड़ा से की गई । डॉ अरोरा ने उचित कार्रवाई का शासन दिया। और वह कीड़े वाली दाल को फिंकवा दिया। आपको बता दें कि एनआरसी में मरीज को खाना देने से पहले डाइटिशियन और अन्य अधिकारियों के द्वारा जांच की जाती है। और एनआरसी मरीज को खाना बनाने का काम एक निजी कंपनी को दिया गया है जो अस्पताल में मरीज के लिए खाना तैयार करती है इसके बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही के कारण दाल में कीड़े पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करने पर चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र अरोड़ा ने निजी कंपनी के चार कर्मचारियों को नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा, और डाल के स्टॉक को फेंक दिया गया। देखना यह है की लापरवाह डाइटिशियन व सम्मिलित अधिकारी, निजी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.