अमृतसर- सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने चुनाव के एक दिन बाद एक तस्कर के घर पर छापा मारकर 1 करोड़ 97 लाख रुपये जब्त किए हैं। BSF को मिली जानकारी के बाद पंजाब पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। BSF ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में सर्च की। BSF अधिकारियों द्वारा जारी सूचना की गई सूचना के अनुसार सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक संदिग्ध तस्कर के बारे में टिप मिली थी।
सूचना थी कि आरोपी तस्कर ने मात्रा में ड्रग मनी घर में छिपा रखी है। जिसके बाद BSF ने पुलिस के साथ संपर्क किया और सुबह के समय तस्कर के घर पर रेड शुरू कर दी। BSF ने जांच के दौरान घर के अलग-अलग कोनों में रखे हुए तीन बैग बरादम किए, जिनमें ये सारा पैसा भर कर छिपाया गया था। फिलाहल दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।