बिजली के खंभे में चढ़कर तार जोड़ रहे लाइनमैन की, करंट की चपेट में आकर हुईं मौत

फतेहपुर- जिले के औंग थाना क्षेत्र के गगचौली गांव में प्राइवेट नलकूप का तार टूटने की शिकायत पर औंग पावर हाउस से संविदा कर्मी अजय तिवारी शटडाउन लेकर बिजली के खंभे में चढ़कर तार जोड़ने लगा। तार जोड़ते समय अचानक बिजली सप्लाई चालू होने से करंट लगने के कारण अजय तिवारी खंभे से नीचे गिर गया।

साथियों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके साथ गए कर्मी ने बताया कि शटडाउन होने के बाद भी पावर हाउस के कर्मी ने बिजली सप्लाई चालू कर दी, जिससे तार जोड़ रहे संविदा कर्मी को करंट लगने से खंभे से नीचे गिरने से घायल हो गया।

इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। नाम न छापने की शर्त पर कर्मी ने बताया कि हम लोगों को काम करने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण विभाग के तरफ से नहीं दिया जाता है। इस मामले में थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। अगर घायल युवक के परिजन तहरीर देते हैं तो कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.