कुश्ती कला के जाने-माने पूर्व बुंदेलखंड केसरी के निधन से क्षेत्र में शोक लहर

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहरी गांव निवासी 84 वर्षीय कुश्ती कला में पूर्व बुंदेलखंड केसरी रहे भीषम सिंह पहलवान का आज सुबह 9:00 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही आसपास के गांव अमलोर, रेंहुटा, पैलानी, खप्टिहाकला, अलोना, साड़ी, निवाईच, अतरहट , पपरेंदा ,पलरा , जसपुरा ,चंदवारा, शादी मदनपुर, चिल्ला समेत दर्जनों गांवों में निधन की सूचना मिलते ही पिपरहरी गांव पहुंच गए वहीं उनके छोटे बेटे राजा सिंह ने मुखाग्नि दी दिवंगत के छोटे बेटे राजा सिंह ने बताया कि वर्ष 1965- 70 में पहलवानी के चलते उन्हें बुंदेलखंड केसरी का खिताब मिला था साथ ही साथ वर्ष 2001 से 2006 व 2006 से 2011 तक गांव के प्रधान भी रहे हैं। वही दिवंगत के बड़े बेटे हरी करण सिंह व दिवंगत की पत्नी प्रेमा सिंह भी पिपरहरी में प्रधान रहकर गांव की सेवा की है, वहीं एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र ,तहसीलदार पैलानी विकास पांडे ,नायब तहसीलदार पैलानी मोहम्मद मुस्तकीम, ग्राम प्रधान खप्टिहाकला मैना देवी निषाद, ग्राम प्रधान अलोना सुमित सविता, ग्राम प्रधान रेहुंटा ओमकार निषाद, ग्राम प्रधान अमलोर प्रवीण सिंह प्रिया, ग्राम प्रधान चंदवारा अरविंद सिंह गौतम, किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले आदि ने दुख जाहिर किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.