फतेहपुर- जिले के खखरेरू नगर पंचायत के अहिल्या बाई होल्कर निवासी जीतू शुक्ला का बाबा गजोधर प्रसाद से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व में विवाद के चलते जीतू ने मुकदमा लिखवाया था। जिसका राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस ने मामले को निस्तारित करने का प्रयास किया था। लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ था।
आज जीतू का बाबा व उसके परिवार से विवाद हुआ तो दोनों पक्षों से लाठी डंडे चल गए। सिर में डंडा लगने से जीतू शुक्ला लहूलुहान हो गया। जीतू की मां कमला देवी पत्नी महेश कुमार का आरोप है कि उसका बेटा घर के सामने बैठा था, तभी संतोष गर्ग, राजेश व उसकी पत्नी अनुपम देवी सहित दो अज्ञात व्यक्ति दरवाजे पर चढ़ आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान संतोष ने 315 बोर तमंचे से बेटे जीतू पर फायर कर दिया।
घटना के बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राय ने बताया कि फायर करने का आरोप निराधार है। मारपीट में जीतू को चोट लगी है। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिली है, घटना की जांच कर अग्रिम कड़ी कार्रवाई की जाएगी।