आगरा- रामबाग फ्लाईओवर पर रात करीब 12 बजे पुलिस की PRB-28 नंबर सूचना करके वापस जा रही थी। फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय नो एंट्री खुलने पर जाम लगा था। जाम के कारण PRB ड्राइवर विकास द्विवेदी और सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे ने गाड़ी को फ्लाईओवर पर एक साइड में रोक लिया।
इसी बीच एक ट्रक पीछे से तेजी से आया और उसने साइड में खड़ी PRB में टक्कर मार दी। इसके बाद आपस में एक सूमो गोल्ड, जिस पर भारत सरकार लिखा था और ट्रक-ट्रॉला सहित एक अन्य गाड़ी आपस में बुरी तरह डैमेज हो गई।
गाड़ियों के भिड़ने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से कूद कर जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। तीन लोगों को मामूली चोट आई है।
हादसे के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब एक बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका।