न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। ओवरलोड वाहनों को रोकने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है जिससे आए दिन सड़क दुघर्टनाएं बढ़ती जा रही है।
यह घटना महोबा रोड बाईपास के आगे एक गोवंश अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना किसी राह चलते व्यक्ति के द्वारा गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति को दी जाती है वह तुरंत अपनी टीम के साथ घटना की तरफ पहुंचने और देखते हैं कि एक नंदी बाबा अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौत हो जाती है जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाती है लेकिन जिला प्रशासन का कोई अधिकारी समय पर नहीं पहुंचता इसके बाद ग्राम प्रधान दूरेडी देवी दयाल सिंह को दी जाती है उनके द्वारा तुरंत जेसीबी बुलाकर गोवंश का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करवाया जाता है
अभी कुछ दिन पहले हाल में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के गाड़ी के दे टक्कर से गोवंश की मौत हो जाती है लेकिन अभी तक अधिशासी अभियंता के लाभ कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई ना ही मिला किसी प्रकार का मुकदमा लिखा गया नहीं किसी प्रकार की जांच की गई जो कि गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अभियंता के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर भी दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी
अगर यही घटना किसी आम आदमी से हो जाती तो उसके खिलाफ तुरंत प्रशासन मुकदमा लिखता लेकिन एक अधिकारी खिलाफ मुकदमा लिखने में पसीना छूट रहा है
अगर अधिशासी अभियंता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो बहुत जल्द गौ रक्षा समिति के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा और उनके पास लिखित शिकायत भेजी जाएगी।