नबावगंज फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद में अवैध खनन रोकने पहुंचे सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला, इलाज के दौरान 24 वर्षीय सिपाही रोहित की हुई मौत ,नवाबगंज थाने में सिपाही था तैनात ,बिजनौर का रहने वाला मृतक सिपाही मैं मृतक पुलिसकर्मी को विनम्रतापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और चूंकि यह घटना मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दिन हुयी है इस लिए सरकार से अनुरोध है कि जो गुंडे गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किये थे उन्हें चुनाव के दौरान छोड दिया जाता है सरकार को कानून का राज स्थापित करना चाहिए और गुंडे माफियाओं को सख्त सजा देनी चाहिए साथ ही पूलिसकर्मी को शहीद का दर्जा, परिवार को एक सरकारी नौकरी प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपया की तत्काल आर्थिक सहायता तथा 1 करोड़ की आर्थिक सहायता केन्द्र सरकार द्वारा और चूंकि यह अमृतपुर विधानसभा की है तो अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य को भी 50 लाख रुपया की तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता की घोषणा करनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो फर्रुखाबाद कांग्रेस के महासचिव संदीप राजपूत ने बताया कि पूरे जिले में इसे लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।