झाड़ियों में लगी आग की चपेट में आई तीन फैक्टरियां, लाखों का माल स्वाहा

कानपुर- पनकी थाना क्षेत्र के साइट-एक में स्थित एक खाली प्लॉट में खड़ी झाड़ियों में रविवार दोपहर आग लग गई। तेज हवा के चलने से छोटी सी आग ने विकराल रूप ले लिया और रतनलालनगर निवासी लव भाटिया के गुरु नानक ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक रीसाइकलिंग प्लांट को चपेट में ले लिया। प्लांट में रखा स्क्रैप जलने से आग और बढ़ गई। इस बीच थोड़ी दूर पर स्थित एक अन्य रीसाइकिलिंग प्लांट मालिक राहुल अग्रवाल की सूचना पर पनकी और फजलगंज से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।

तब तक आग बढ़ते हुए सिविल लाइंस निवासी पंकज अग्रवाल के सुमन पॉलीमर नामक लेमिनेशन प्लांट व बगल में स्थित प्रमित अग्रवाल की इंडिया बेड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक निवाड़ बनाने वाली फैक्टरी तक पहुंच गई। आग बढ़ती देख फजलगंज, मीरपुर, किदवई नगर से दमकल की 14 गाड़ियों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे और तीन ओर से पानी की बौछार कर करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। रीसाइकिलिंग प्लांट पूरी तरह से राख हो चुका था, जबकि निवाड़ और लेमिनेशन प्लांट में भी काफी नुकसान पहुंचा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने की सही वजह जांच के बाद सामने आ सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.