कछला गंगा घाट पर भाई-बहन समेत चार डूबे, तीन को बचाया, एक बालक की मौत

 

बदायूं के उझानी में भागीरथी कछला गंगा घाट पर बुधवार सुबह गंगा स्नान के दौरान भाई-बहन समेत चार श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए। उनमें 11 वर्षीय निशांत की मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालुओं को सकुशल बचा लिया गया।

निशांत पुत्र कृपाल यादव आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर का रहने वाला था। बुधवार सुबह निशांत अपने परिवार के साथ कछला गंगा घाट पर स्नान करने आया था। सुबह करीब नौ बजे गंगा स्नान करने के दौरान निशांत, उसका भाई प्रशांत (16) और बहन विशाखा (13) तेज बहाव में बह गए। यह देखकर परिवार वालों ने शोर मचा दिया, जिससे कई गोताखोर आ गए। उन्होंने प्रशांत और विशाखा को बचा लिया। जब तक निशांत को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई।

वहीं एटा जिले के गांव एका निवासी राधेश्याम भी कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। सुबह गंगा स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले गए। शोर शराबा सुनकर गोताखोर अनिल और गोवर्धन आ गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत कर राधेश्याम को सकुशल बचा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.