रोडवेज परिसर , हाइवे , रेलवे स्टेशन पर टप्पेबाजी एवम चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,सोने चांदी के आभूषण व मोटरसायकिल एवं 95000 रुपये बरामद

फतेहपुर, जनपद में आये दिन हो रहे रोडबेज परिसर हाइवे व रेलवे स्टेशन में चोरी व टप्पेबाजी की घटना के रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्वेक्षण में अपराध की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थरियांव मय टीम के द्वारा आज दिनांक 19.06.19 को जरिये मुखबीर सूचाना मिली कि खागा हाइवे पर भरतपुर मोढ़ के पास से टप्पेबाजों व चोरों का एक बड़ा गिरोह मौजूद है इस सूचाना पर प्रभारी निरीक्षक थरियांव मय टीम के द्वारा दविश दी गयी तो मौके से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से बिभिन्न थाना में घटित घटना से सम्बन्धित चोरी व टप्पेबाजी के आभूषण, नकदी, नजायज असलहा व एक मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ । थाना थरियांव पर अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0स0 148/19 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0स0 149/150/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त गिरोह के विरुद्ध थाना खागा में मु0अ0स0 245/19 धारा 379 भादवि , थाना कोतवाली में मु0अ0स0 234/257/380/19 धारा 379 भादवि, जीआरपी में मु0अ0स0 10/13/14/19 धारा 380 भादवि व थाना थरियांव में मु0अ0स0 147/19 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत है। उपरोक्त गिरोह का सरगना अली हसन है जो पुर्व में थाना कोतवाली फतेहपुर के मु0अ0स0 285/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त रहा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. अली हसन पुत्र मेहदी हसन नि0 हमीदाबाद थाना बिलासपुर जनपद रामपुर ।
2. पप्पू पुत्र मोहेबअली नि0 उपरोक्त
3. वाहिद पुत्र बुद्धा निवासी उपरोक्त
4. अलवर फारुकी पुत्र स्व0 जमाल अहमद फारुकी नि0 कटरा अब्दुल गनी थाना कोतवाली ,फतेहपुर ।
5. मो0 आशिफ पुत्र सैयद अहमद नि0 चौक सदर थाना कोतवाली फतेहपुर ।
*फरार अभियुक्त* 1. महबूब पुत्र आरिफ नि0ग्राम सुपा थाना मलवां फतेहपुर 2. याशिन पुत्र आमिन नि0 उपरोक्त 3.सुफियान पुत्र अनवर अली नि0 ज्वाला गंज घोसियाना थाना कोतवाली फतेहपुर ।
*बरामदगीः—*
1. सोने के आभूषण कुल 41.75 ग्राम 2. चांदी के आभुषण कुल 1.778 ग्राम 3. 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर 4. 01 अदद तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर 5. 01 अदद मो0 सा0 पल्सर UP 71 Y 3224 6. नगद रु0 95000 7. 06 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः—*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार शर्मा
2. निरीक्षक श्री अमित पाण्डेय
3. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह
4. हे0 का0 राजेश सिंह
5. हे0 का0 रामबाबू यादव
6. का0 शिवेन्द्र सिंह
7. का0 मनोज कुमार
8. का0 जुनैद खां
9. का0 विपिन मिश्रा
10. का0 रवि शंकर द्धिवेदी

Leave A Reply

Your email address will not be published.