कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए भवन की छत से गिरकर देर रात बरेली की रहने वाली डॉक्टर दीक्षा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वर्ष 2018 में पैरा एमटू बैच की छात्रा रहीं दीक्षा मेरठ में इंटर्नशिप कर रही थी।मेडिकल कॉलेज परिसर में कोविड लैब की डक में सुबह साढ़े नौ बजे दीक्षा का शव होने की सूचना पुलिस को दी गई।
मेडिकल कॉलेज परिसर में कोविड लैब की डक में सुबह साढ़े नौ बजे दीक्षा का शव होने की सूचना उनके साथी डॉ. हिमांशु और डॉ. मयंक ने पुलिस को यूपी-112 पर सूचना दी। पुलिस दीक्षा को लेकर एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीक्षा के भाई गौरव ने सवाल उठाते हुए कहा कि दीक्षा की मौत के जो कारण बताए जा रहे हैं वह गलत हैं। पूरे मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन दोपहर एक बजे प्रेसवार्ता कर पक्ष रखेगा। फिलहाल फोरेंसिक टीम ने भवन की छत को सील कर दिया है। छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक डॉक्टर दीक्षा के स्वजन का आरोप है कि डॉक्टर को छत से फेंका गया है। छत पर जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच होनी चाहिए।