विस्फोटक निर्माण इकाई में धमाके के मामले में यूनिट के मालिक-मैनेजर गिरफ्तार, छह लोगों की हुई थी मौत

नागपुर में एक विस्फोटक निर्माण इकाई में गुरुवार को हुए विस्फोट हुआ। यह घटना नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार को दोपहर एक बजे की है।
इस विस्फोट में पांच महिलाओं सहित छह श्रमिकों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद ही यूनिट का मैनेजर और मालिक फरार हो गया था। हालांकि, यूनिट के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूनिट के मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक 49 वर्षीय राम नगर निवासी जय खेमका और फैक्टरी के मैनेजर सागर देशमुख को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। हिंगना पुलिस के अनुसार, यूनिट के मालिक और मैनेजर के खिलाफ गुरुवार की रात को भारतीय दंड संहिता की धारा 286, 304(ए), 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना की जानकारी पाकर विस्फोटक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ तब ज्यादातर श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे। हादसे के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और एनसीपी एसीसीपी नेता अनिल देशमुख भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.