फतहेपुर – काज़ी शहर मौलाना कारी फरीद उददीन कादरी ने पूर्व कीं भाँति परंपरागत ढंग से मोहल्ला पनी स्थित मस्जिद बंदगी मिया ( मुचयाने वाली ) मे ईद उल अज़हा कीं नमाज़ पढ़ाई उन्होंने इस अवसर पर कहा कीं हम सब को मिला कर राष्ट्र का वजूद है इस मुल्क मे विभिन्न जातियी धर्म अस्था के लोग निवास करते है इसके बाद भीं यह अखंड भारत है हमारे प्यारे हिन्दुस्तान मे हर धर्म के लोगों को अपने धर्म शिक्षा तथा अपनी उन्नति के लिए काम करने की संवैधानिक आजादी है।
ईद उल अज़हा के पवन अवसर पर उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कीं जिस तरह पैगंबर इब्राहीम, पैगंबर इस्माइल व माँ हाजरा ने शैतान कीं बात ना मान कर राह ए हक मे अल्लाह कीं खुशी के लिए जानी माली क़ुरबानी पेश कीं उसी तरह हमे भीं चाहिए कीं सच को बचाने के लिए असामाजिक शरारती तत्वों के बहकाने मे ना आए। हमे चाहिए कीं जनपद राज्य व देश नहीं ब्लकि विशव बंधुत्व व भाई चारे कीं कोशिश करे अंत मे उन्होने देश कीं सुरक्षा , स्मृति तथा भाई चारा कायम रखने की दुआ कीं उन्होंने शासन, प्रशासन, नगरपालिका परिषद को उनके इंतजाम पर ईद उल अज़हा कीं मुबारक बाद दी और शुक्रिया अदा किया।